अवसर विशेष पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों में आता है निखार : डॉ एस पी वर्मा

नन्हें विद्यार्थियों को विद्यालय के वातानुकूलित प्रेक्षागृह में लव – कुश मूवी दिखाया गया

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2022 : सासाराम। संत पॉल स्कूल के ऑडिटोरियम में चिल्ड्रेन डे के अवसर पर पेन्टिंग्स व वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्ग पहली से आठवीं तक के कुल 153 विद्यार्थियों ने पेन्टिंग्स कंपटीशन में हैप्पी चिल्ड्रेन, स्माइली फेसेज, चिल्ड्रेन ऑफ द फ्यूचर ऑफ इंडिया आदि विषय पर मनमोहक चित्र व पेन्टिंग्स बनायें।जबकि वर्ग नौवीं से बारहवीं तक के कुल 30 विद्यार्थियों ने वाद – विवाद प्रतियोगिता में शामिल होकर आज के युवा भारत को ग्लोबल प्लेटफार्म पर कैसे ले जा सकते हैं? टाॅपिक पर अपनी- अपनी विचारों से अवगत कराया।

        विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने बताया कि बाल दिवस विद्यार्थियों के लिए एक खास अवसर होता है। बच्चे इस अवसर को चूकना नहीं चाहते हैं। इस अवसर पर संत पाॅल स्कूल के ऑडिटोरियम में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुखता से पेन्टिंग्स व डिबेट कंपटीशन में यहाँ के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी। 

     पेन्टिंग्स व डिबेट कंपटीशन में अपने हुनर व प्रतिभा का कमाल दिखाने वाले विद्यार्थियों में युग शिवाय, अनमोल कुमार, सृष्टि सिंह, शालिनी यादव,अराध्या सोनी, मानिक, सिद्धार्थ कुमार, अभय त्रिपाठी, फरहान अली, सांभवी मिश्रा, दिव्याशा सिंह, जिया सिंह, कृष्ण रंजन सिंह, आफरीन, सौम्या झा, प्रद्युम्न, प्रसून, प्रतीक प्रांजल, हर्ष राज, आयुष, अनुराग, हर्षिता, दिव्यांका आदि ने अच्छी प्रस्तुति दी। सभी चयनित विद्यार्थियों को प्रशस्ति- पत्र दिया जायेगा। 

      वर्मा एजूकेशनल ट्रस्ट की सचिव वीणा वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बाल दिवस की शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network