आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 फरवरी 2024 : डुमराँव : गुरूवार की देर शाम अलग-अलग सड़क दुघर्टना में दो की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बता दें कि मठिला नारायणपुर मार्ग स्थित अदफा पेट्रोल पंप के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. आस पास के लोगों ने 112 नंबर पर डायल किया. तत्काल पहुंच दो जख्मी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. ड्यूटी पर तैनात डा अजीत कुमार सिंह ने एक दिवान कुमार (22), पिता कपिल मुनि राजभर बड़की धरौली को मृत घोषित कर दिया. वही पंकज कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बक्सर सदर रेफर करने की बात कही. घटना की सूचना परिजन व रिश्तेदार को देने के बाद खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचे थे. वही दुसरी घटना बडका ढकाइच के समीप एन एच 922 पर खेत से लौट रही 50 वर्षीय कमला देवी को ट्रक धक्का मारकर फरार हो गया. अनुमंडल अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया।