परिषद सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल निरोधक कानून के तहत दिया आदेश
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 फरवरी 2024 : पटना। बिहार विधान परिषद के राजद सदस्य प्रो.डा.रामबली सिंह की सदस्यता आज पार्टी की ही याचिका पर समाप्त हो गयी।परिषद सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल निरोधक कानून के तहत आदेश दिया है।परिषद सचिवालय ने इस संध में 11 पृष्ठों में अधिसूचना भी जारी कर दिया है। इस प्रकार 75 सदस्रीय परिषद में विधानसभा सदस्यों द्रारा चुने जाने सदस्य की एक सीट खाली हो गयी है।यह सीट उपचुनाव से भरी जायेगी । राजग गठबंधन को यह सीट मुफ्त में मिलेगी। राज के मुख्य सचेतक रहे सुनील कुमार सिंह ने याचिका दी थी।