गाजियाबाद में खौफनाक हादसा! 🚨 150 गैस सिलंडर से भरे ट्रक में लगी आग ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। स्थितियां बिगड़ती गईं जब 30 मिनट तक लगातार ब्लास्ट होते रहे। इस दिल दहलाने वाली घटना ने आसपास के कई मकानों को जलाकर राख कर दिया, जबकि स्थानीय लोग अपना सब कुछ छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गए। 🏃♂️🏃♀️ क्या थी इसके पीछे की वजह? वीडियो में जानें हर एक अपडेट और देखिए घटना के दौरान का रियल फुटेज! 💥 याद न करें, क्या हुआ जब कोरोना महामारी के बीच यही नज़ारा गाजियाबाद में सामने आया। #गाजियाबादइससे जुड़ी सभी ख़बरें और अपडेट्स के लिए देखें #SafetyFirst #ghaziabad #gascylinder #blast #accident
