रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवम्बर 2021 : सासाराम। बीते 7 नवंबर की रात शहर के शोभागंज नीम टोली मोहल्ले में सुनील सोनकर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 30 घंटे के भीतर हीं घटनाक्रम में शामिल तीन अपराधकर्मीयों को गिरफ्तार कर बड़ी करवाई को अंजाम दिया है। इस संदर्भ में समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई भगवान बाबू सोनकर के बयान के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त जगन खटीक एवं अन्य दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसे रोहतास पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार रावत के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की। जिसके फलस्वरूप सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर हत्याकांड में शामिल तीनों अपराधकर्मी जगन खट्टीक उर्फ बाबू खटीक, बादल बहेलिया एवं अमजद गद्दी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों अपराधकर्मियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है तथा जगन खटीक के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा को उसके घर से बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि सुनील हत्याकांड का प्राथमिकी अभियुक्त जगन खटीक का पहले से हीं अपराधिक इतिहास रहा है तथा सासाराम नगर थाना, मुफस्सिल थाना एवं दरिगांव थाने में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी विनोद कुमार रावत, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

https://youtu.be/autncYse0B0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network