https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 अगस्त 2023 : कोचस रोहतास। शनिवार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर बिजली कार्यालय के समक्ष सभी नगर पंचायत के उपभोक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन। नगर पंचायत वासियों का कहना है कि जब से पुराने मीटर के स्थान पर नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है। तब से बिजली बिल में गड़बड़ियां आ रही है। वही हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू शर्मा का कहना है कि जहां पुराने मीटर का बिजली बिल 500 मंथली आता था। तो वहीं नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 2000 आता है और यह परेशानी दोनों पर दिन बढ़ती जा रही है।

सोनू शर्मा ने अभी बताया कि समय से पहले ही रिचार्ज खत्म हो जा रहा है पुराने मीटर से ज्यादा बिल चार्ज हो रहा है। मौके पर उपस्थित जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह ने बताया कि घर का दिल इतना आ रहा है जितना राइस मिल का बिल नहीं आता है। वहीं कांग्रेसी नेता मुन्ना पासवान ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी से हम सब नगर वासी परेशान हो गए हैं कोई बात नहीं सुनी जाती समय पर बिजली नहीं दिया जाता। वही नगर पंचायत वासी सूरज सेठ एवं दिलीप केसरी का कहना है कि प्रीपेड मीटर ए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को हटाकर पुराना मीटर लगाया जाए इसी मांग को लेकर हम लोग आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मौके पर उपस्थित सोनू शर्मा दिलीप केसरी सूरज सेठ हरिहर सिंह जदयू राजकुमार सिंह रामकृपाल तिवारी एवं समस्त नगर पंचायत वासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network