डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जी वायरल वीडियो का किया खंडन

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 अप्रैल 2021 : सासाराम। विगत 24 मार्च से 29 मार्च के बीच जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत नगर सहित अलग-अलग गांवों में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से हुई चार लोगों की मौत की खबर को जिलाधिकारी ने खंडन किया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन कर मौत के कारणों का सही सही पता लगाया। जिसमें स्वाभाविक मौत की बात सामने आई है। इसी संदर्भ में गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जी वायरल वीडियो का खंडन किया। डीएम ने बताया कि कोचस नगर पंचायत के वार्ड 13 निवासी मनोज राम, वार्ड 11 निवासी विनोद चौहान, ग्राम चवरी निवासी राम अवतार राम एवं ग्राम कंजर निवासी राजेश सिंह की स्वाभाविक मौत हुई है। जिसकी पुष्टि मृतक के परिजनों ने अपने लिखित बयान में किया है। उन्होंने बताया कि मनोज राम एवं विनोद चौहान पूर्व से हीं बीमार चल रहे थे तथा रामअवतार राम फूड प्वाइजनिंग एवं राजेश सिंह अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण दुनिया से विदा हो गए। इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा की फर्जी वायरल वीडियो के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सदर एसडीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन कर पूरे मामले की गहनता से जांच की है। जांच टीम ने मृतक की पत्नी, चिकित्सक एवं आसपास के लोगों से गहरी पूछताछ की तथा सभी ने स्वाभाविक मौत की बात को लिखित रूप से स्वीकार किया है। वहीं जांच के क्रम में मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि कुछ स्थानीय पत्रकार के बहकावे में आकर हमने जहरीली शराब के सेवन की बात कही है तथा स्वाभाविक मौत के कारण हीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी। साथ हीं एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी तरह के भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से परहेज करें। आम लोगों की भी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि समाज में फैले अफवाहों को रोकें तथा सही तथ्यों का पता लगाएं। प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, डीएसपी विनोद कुमार राउत एवं डीपीआरओ प्रवीण चंदन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network