• दो संख्या में शस्त्र अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम ।
  • घटना के वक्त मृतक के साथ उसके बडे भाई चचेरे भाई व नौकर भी मौजूद ।
  • गुरुवार की रात डेढ बजे की घटना ।
  • दो अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ।

करगहर रोहतास -करगहर थाना क्षेत्र के घुरनपुर पीपरी गांव में गुरुवार की रात डेढ बजे के आसपास खलिहान में सो रहे एक किसान को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.मृतक किसान घुरनपुर पीपरी गांव निवासी बचू राय का 45 वर्षीय बेटा शशिकांत राय बताया जाता है.घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने कहा कि मृतक शशिकांत राय गुरुवार की रात अपनी खलिहान में धान की रखवाली करने के लिए सोया हुआ था तभी रात डेढ बजे के लगभग दो की संख्या में आये शस्त्र अपराध कर्मी  उसके शर के पिछले हिस्से में गोली मार कर फरार गये.गोली लगने के बाद शशिकांत राय बुरी तरह घायल हो गया.परिजन इलाज के लिए उसे सासाराम स्थित एक नर्सिंग होम में ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मृतक के साथ खलिहान में उसके बडे भाई चचरे भाई व घर का एक नौकर भी मौजूद था.उन्होने कहा कि घने कोहरे होने के चलते मौके पर मौजूद लोग ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान नही कर पाये. परिजनों के बयान पर दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.गौरतलब है कि मृतक शशिकांत राय उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपरिवार रहता था.जहां उसका हार्डवेयर  का दुकान था.चार दिन पहले वह खेती के काम में सहयोग करने के लिए अपने गांव घुरनपुर पीपरी में आया था.शुक्रवार को उसे अपने परिवार के पास वापस लौटना था.घटना के बाद छेत्र में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network