सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल अदमापुर के समीप पुरानी जीटी रोड पर खड़े एक ट्रक से पुलिस ने सोमवार दोपहर करीब एक बजे छापेमारी कर 852 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की डीएवी स्कूल के समीप केला लदे एक लाल रंग के ट्रक में भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखा गया है। जिसके पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची छापेमारी टीम ने सबसे पहले ट्रक को सुरक्षा घेरे में ले लिया तथा ट्रक की सघन तलाशी में जुट गई। जिसमें से केले के अंदर छुपा कर रखे गए 852 किलो गांजा को पुलिस ने बरामद कर लिया। इस दौरान ट्रक में सो रहे दो लोगों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। इस संदर्भ में मंगलवार को एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक नंबर BR01GT 3935 से 852 किलो गांजे की 25 बोरी बरामद की गई है। ट्रक एवं ट्रक पर लदे 300 घौंद केले को जप्त कर लिया गया है तथा कैमूर जिले के कुदरा थाना अंतर्गत सलथुंआ गांव निवासी 22 वर्षीय ओमप्रकाश सिंह एवं 19 वर्षीय निरंजन कुमार नामक दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि मौके से छापेमारी टीम ने टैम्बो एवं ओप्पो कंपनी का एक एक मोबाइल तथा डेबिट कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन में जुटी हुई है। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक बिपिन बिहारी, सहायक अवर निरीक्षक गंगा प्रसाद रजक, हवलदार मिथिलेश पांडे, सिपाही बिंदु कुमार एवं संतोष कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network