रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अप्रैल 2021 : तरैया : तरैया थाना क्षेत्र के खराटी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में चले तलवार व फरसा से तीन लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया है।गम्भीर रूप से घायल सिरमी टोला गांव निवासी किशनाथ राय के पुत्र अशोक राय,उपेंद्र राय व राजकिशोर राय शामिल है।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।मौके पर पहुँच कर पुलिस ने गम्भीर रूप से तीनों घायलों को पुलिस जीप से रेफरल अस्पताल तरैया पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हंगामा हो गया।ग्रामीणों ने दोनों पक्षों के बीच बचाव कर हंगामा को शांत करा दिया।कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा।जिससे एक पक्ष ने फरसा व तलवार चलाने लगे जिसमें तीन लोग खून से लथपथ गम्भीर रूप से घायल हो गये।जिसमें दो लोग की स्थिति नाजुक बनी हुई है।जिसको लेकर उक्त गांव में दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।जिसको लेकर थानाध्यक्ष प्रेम कुमार तिवारी ने घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया।घटना स्थल पर सारण एसपी ने पहुँच कर घटना की जानकारी लिये। मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा सहित तरैया,पानापुर,मशरख, मकेर,मढ़ौरा,इसुआपुर,अमनौर सहित अन्य थाने की पुलिस उक्त गांव में कैम्प किए हुए है।वही पुलिस ने मौके से एक पक्ष के दो महिला सहित 12 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

घायलों के फर्दब्यान के आधार पर 12 लोगो पर हुआ प्राथमिकी

जख्मी अशोक राय के फर्दब्यान के आधार पर 12 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें गुलाब आलम,अकलू मास्टर,फिराज अली,साहिद अली,मेराज आलम,मुन्ना अली, कौशर आलम,अफसर अली, इरफान अली,मुस्ताक अली, हजरत अली व उमदम बेगम को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं 24 अप्रैल को संध्या 07 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे कि खराटी गांव में गुलाब आलम सड़क पर खड़े थे।मेरा मोटरसाइकिल उनके शरीर मे सट गया तो मुझे गाली देने लगे। मैं चुपचाप अपने घर चल गया। 08 बजे के करीब अपने भाई उपेन्द्र राय व राजकिशोर राय के साथ ट्रैक्टर से तरैया जा रहे थे कि जैसे ही हमलोग गुलाब आलम के घर के पास पहुँचे तो पहले से घात लगाकर बैठे उक्त लोग फरसा, तलवार व दाब से जान मारने की नीयत से ताबड़-तोड़ प्रहार करने लगे।जिसमें हम तीनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर गए। ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से रेफरल अस्पताल तरैया पहुँचाया गया।जहाँ से चिकित्सको ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network