आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 नवंबर 2023 : बिक्रमगंज(रोहतास)। काराकाट थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय करूप ( इंग्लिस ) में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने स्कूल का छज्जा तोड़कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । स्कूल के प्रधानाध्यपाक जय प्रकाश राम के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है कि स्कूल के किचेन में रखा गया दो गैस सिलेंडर एवं एक पंखा की चोरी कर ली गई । बताया गया कि सुबह में जानकारी मिली तो स्कूल पहुंचे तो किचेन का दरवाजा खोल कर देखा गया तो किचेन का छज्जा ऊपर से तोड़कर चोरी किया गया है । पूर्व में भी असमाजिक तत्वों ने स्कूल के दरवाजे और खिड़की तोड़ी जा चुकी है । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि स्कूल में हुई चोरी का लिखित आवेदन मिला है । उन्होंने कहा कि जांचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।