आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 27 अक्टूबर 2023 : कोलकाता । पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को ईडी ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है. ज्योतिप्रिय मल्लिक . वन मंत्री बनाए जाने के पहले खाद्य मंत्री थे । उसी दौरान ही उन पर राशन वितरण में घोटाला का आरोप लगा है.
घोटाले के आरोप में पहले पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी,, विधायक माणिक भट्टाचार्य व जीवनकृष्ण साहा सहित टीएमसी के कई नेताओं की विभिन्न आरोपों के तहत गिरफ्तारी हो चुकी है.राज्य में सत्ता में आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर चिटफंड घोटाला, गौ तस्करी, शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, नगरपालिका भर्ती घोटाला, दमकल में नियुक्ति घोटाला सहित कई आरोप लगे हैं और इन मामलों में कई नेता और अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई है.पिछले कई दिनों से ईडी की नगरपालिका में नियुक्ति और राशन वितरण घोटाले को छापेमारी चल रही थी. इसके पहले खाद्य मंत्री और कई नगरपालिकाओं के चेयरमैन के घर पर छापेमारी हुई थी.