चालक भी गंभीर रूप से जख्मी मृतक की छवि अपराधिक – पुलिस

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2024 : कटिहार : शहर में अपराधियों ने दिनदहाड़े मचाया तांडव। नगर निगम वार्ड नम्बर – 45 के वार्ड पार्षद खुश्बू प्रवीण के पति छोटु पोद्दार एवं उसके सहयोगी प्रीतम चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दिया। जबकि पार्षद पति के भांजा गाड़ी के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना सरे शाम नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज चौक के पास घटित हुआ। इस घटना के बारे में बताया जा रहा है वार्ड नंबर 45 के पार्षद खुशबू परवीन के पति छोटू पोद्दार अपनी दो सहयोगी के साथ चार चक्का वाहन से कोर्ट से लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घेर कर वाहन पर गोली चला दिया। जिससे पार्षद पति छोटू पोद्दार और उसके सहयोगी प्रीतम चौधरी की मौत हो गयी। जबकि गाड़ी के चालक छोटू पोद्दार के भागना उदीप पोद्दार गोली लगने से घायल हो गया।

पार्षद पति छोटू पोद्दार का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है। हत्या की वजह इसी से जुड़ा हुआ हो सकता है। फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है। घटना के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बिहार में बढ़ते अपराध पर एक बार फिर सरकार को घेरा है। इस सरकार में रोज हत्या की घटना आम बात है। बताया जाता है कि मृतक छोटू पोद्दार पर दर्जनों हत्या,लूट,डकैती के कांड दर्ज है एवं कुछ दिन पहले ही रंगदारी के केस मे जेल से बाहर आए थे। उसी सिलसिले में कोर्ट से घर लौट रहा था। तब यह घटना घटी। नगर थाना पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर तीनों को सदर अस्पताल भेजा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं। आक्रोशित लोगों हरिगंज चौक को जाम किया है।
