अंचलाधिकारी पर प्रपत्र क गठित , कर्मचारी निलंबित

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 मई 2023 : सासाराम : सदर अंचल में हेरा फेरी व अनियमितता के मामले में दो जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कड़ी कार्यवाई करते हुए डाटा एंटरी ऑपरेटर को नियोजन मुक्त कर दिया है वही सदर अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए तत्कालीन राजस्व अधिकारी शिभु कुमारी को कठोर चेतावनी दी है । प्रधान लिपिक विजय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए बिक्रमगंज वापस भेजने का आदेश जारी किया गया । अप्पर समाहर्ता सह अप्पर जिला दंडाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया की मामला माननीय पटना उच्च नियायलय के सी डब्ल्यू जे सी 1685 / 2022 केस से जुदा हुआ है ।

अप्पर समाहर्ता ने बताया की याचिकाकर्ता रामप्रवेश सिंह ने सासाराम वार्ड नंबर 9 / 6 में खाता नंबर 51 सी एस खेसरा नंबर 120 रकबा 38 डेसिमिल मौजा गजराढ में ऑनलाइन जमाबंदी संख्या 90/02 एवं 91 पर किये जा रहे दावा को ले कर है । इस मामले में डीएम द्वारा चार सदसीय टीम का गठन किया गया था । जांच टीम द्वारा जांच में भारी गड़बड़ी व् हेरा फेरी पाया गया । अप्पर दंडाधिकारी ने बताया की गलत पाए जाने के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर तेज प्रताप व् जीतेन्द्र राम पर आरोप है की बिहार सरकार लोक निर्माण की भूमि के सरकारी नियमो को ताख पर रख कर निजी व्यक्ति के लाभ के लिए नामान्तरण कर दिया गया । जमाबंदी व् परिमार्जन से सम्बंधित दस्तावेज भी जांच टीम को उपलब्ध नहीं करवाया गया है ।

इस मामले में तत्कालीन अंचलाधिकारी राकेश कुमार के खिलाफ पूर्व में कार्यवाई की जा चुकी है । उनको मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है । यह कार्यवाई माननीय उच्च न्यायलय के आदेश के उपरांत ही सुनिश्चित की गयी थी। इस कार्यवाई के बाद जिले के अंचलाधिकारी , राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी , डाटा एंट्री ऑपरेटर में हडकंप मचा हुआ है ।

अप्पर दंडाधिकारी ने कहा की गलत करने वाले किसी को बक्शा नहीं जायेगा उनपर कड़ी कार्यवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network