दरभंगा जिले में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार और सहायक अभियंता अनिल कुमार जायसवाल को घूस लेतेदोनों को एक-एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 अप्रैल 2023 : पटना। बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज दरभंगा में दो इंजीनियर को घूस लेते गिरफ्तार किया है. दोनों एक निर्माण कार्य को पूरा कराने के बाद भुगतान पास कराने के लिए 1-1 लाख रुपए की घूस मांग रहे थे. शिकायत पर 11 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


दरभंगा जिले में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार और सहायक अभियंता अनिल कुमार जायसवाल को घूस लेतेदोनों को एक-एक लाख रुपए की रिश्वत लेते बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की 11 सदस्यीय टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
