
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2023 : तिलौथू : तिलौथू-सासाराम पथ पर सोनौरा गाँव के समीप अनियंत्रित होने से एक बाइक सवार व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मोबाइल के माध्यम से एंबुलेंस को बुलाकर आन – फानन में घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया । इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुमित कुमार ने बताया कि चेनारी थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी गुप्त पाल के 32 वर्षीय पुत्र सनी कुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया ।
