आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 अप्रैल 2022 : डेहरी -आन -सोन । डालमियानगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 68 वे हनुमान चालीसा ज्ञान का शुभारंभ बुधवार से हुआ। यज्ञ का समापन 15 मई व पूर्णाहुति 16 मई को भंडारा होगा। ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन व स्मारिका का विमोचन जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी नारायण आचार्य जी महाराज घरवासडीह के पीठाधीश्वर ने किया । 40 दिवसीय ज्ञान यज्ञ में प्रवचन कर्ता व्यास ओम प्रकाश पांडेय ( झांसी ) प्रिया पांडेय ( आजमगढ़ )रामादेवी (बनारस) आशीष व मनोज मिश्रा (चंदौली),डॉ मृत्युंजय कुमार भट्ट, जोगेश्वर दास ,मानस मधुकर, भारत भूषण पांडेय (आरा) होगे। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष ने दी । उन्होंने बताया कि 40 दिनों तक चलने वाले ज्ञान यज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से 10:00 बजे तक भजन कीर्तन कथा प्रवचन होगा । हनुमान मंदिर की स्थापना 16 जनवरी 1938 को की गई थी। तभी से यहां अखंड दीप जल रहा है ।सालों भर कीर्तन का आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network