https://youtu.be/ND2d1WrgI1g

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जून 2023 : सासाराम : मोदी सरकार की नौ साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के घटक दल जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय के समक्ष 15 जून को सर्वदलीय धरना देंगे. जिसकी तैयारी करने सहित धरना को सफल बनाने को लेकर शहर के प्रभाकर रोड स्थित जदयू के जिला कार्यालय में शनिवार को महागठबंधन के घटक दलों ने बैठक किया. जिसका अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने किया.

बैठक में प्रदेश महागठबंधन द्वारा निर्देशित मोदी सरकार की नौ साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय के समक्ष 15 जून को दिए जाने वाले सर्वदलीय धरना को सफल बनाने के संबंध में चर्चा की गई. इसकी जानकारी देते हुए जदयू के अलख निरंजन ने बताया कि मोदी सरकार की नौ साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के सभी घटक दल संयुक्त रूप से जिले के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर धरना देंगे. जिसको लेकर आयोजित बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी और जवाबदेही बताते हुए जिलाध्यक्ष ने उक्त धरना को हर हाल में सफल बनाने का निर्देश दिया गया.

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

जिलाध्यक्ष ने बताया कि धरना को सफल बनाने के लिए पार्टी सहित महागठबंधन दल के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता सक्रिय होकर अपने-अपने संबंधित प्रखंडों में तैयारियां करने में जुट जाए. ताकि मोदी सरकार के नौ साल की तबाही व बर्बादी की गाथा लोगों तक पहुंचाया जा सके. इस दौरान बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में महागठबंधन के सभी घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष /सचिव आपस में समन्वय कर 13 जून को एक दिवसीय बैठक करेंगे और निर्देशित प्रखंड स्तरीय धरने को सफल बनाएंगे. बैठक में रामचंद्र ठाकुर, कन्हैया सिंह, ब्रजमोहन सिंह, सत्तार अंसारी, नंदकिशोर पासवान, कमलेश पासवान, गम कुरेशी, राजीव रंजन सिंह, अरुण कुमार सोनी आदि उपस्थित थे

https://youtu.be/3AeMNpQrB9s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network