सीएफटीयूआई ने किया “श्रमिको का अधिकार” सेमिनार का आयोजन


सासाराम – कन्फेडरेशन ऑफ फ्री ट्रेड यूनियन्स ऑफ इंडिया (सीएफटीयूआई ) ने स्थानीय कुशवाहा सभा भवन में श्रमिक अधिकार जागरूकता सेमिनार का आयोजन कर श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सेमिनार में कई सेक्टर के यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।ये पदाधिकारी अपने सम्बन्धित कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। सेमिनार का उदघाटन नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रधान सरंक्षक महर्षी अंजनेश जी महाराज ने किया।प्रशिक्षण निरज चौबे,कुमारी गीता,अजित मिश्रा तथा सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दिया। प्रशिक्षण देते हुए यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ब्रदर निरज चौबे ने कहा की अपने अधिकारों को जाने बिना सरकार एवं नियोक्तायों से अपना हक लेना सम्भव नही है। हम व्यापक अभियान चलाकर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जागरूक कर रहे है।सरकार का रवैया मजदूरों के प्रति ठीक नही है,एक-एक कर श्रम कानूनों को खत्म किया जा रहा है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामायण पांडेय एलौंन ने कहा की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की मदद कर रही है।श्रमिकों को अपने हक के लिए संगठित होकर सरकार एवं नियोक्तायों से संघर्ष करना होगा,सीएफटीयूआई हर कदम पर श्रमिकों का सहयोग करेगा। सेमिनार में आरपी एलौन,सत्यनारायण स्वामी,सुग्रीव प्रसाद सिंह,उपेंद्र कुशवाहा, इंदरचंद प्रसाद गुप्ता,मुक्ति नारायण मिश्रा,बिमल पांडेय,परवीन दुबे,कुमारी गीता,सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,सिपाही सिह,शिवदयाल सिह,छेदी सिह,अशोक श्रीवास्तव,कमला देवी,संजय तिवारी,सरदार अरविंद सिंह,जगदीश सिब,विनोद सिंह,सुधीर चौबे,रामजी सिह, मो.इम्तियाज आलम,सबीना खातून,भारती मिश्र सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network