रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 नवम्बर 2021 : सासाराम। जिले के व्यस्ततम पुराने जीटी रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर शेरशाह मकबरे की ओर जाने वाली सड़क एवं जिला समाहरणालय के सामने स्थित ईवीएम वेयरहाउस के आसपास के क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण मुक्ति के पश्चात पुरानी जीटी रोड की चौड़ाई तथा ईवीएम वेयरहाउस के बाहर का दृश्य देखते ही बन रहा था। अतिक्रमण अभियान के पश्चात जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने स्वयं उक्त स्थानों का भ्रमण किया तथा झुग्गी -झोपड़ी में रह रहे कुछ परिवारों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने हेतु स्थान चिन्हित कराने का निदेश अंचलाधिकारी सासाराम को दिया। इसी क्रम में डीएम ने ईवीएम वेयरहाउस के समीप स्थित प्रेस भवन का भी निरीक्षण किया तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार को निर्देशित करते हुए कहा की प्रेस क्लब का एंट्री पॉइंट अब अतिक्रमण मुक्त हो गया है। अतः प्रेस क्लब को एक अलग पहुंच पथ देते हुए चारदीवारी में गेट बनाकर प्रेस क्लब का उपयोग मीडिया तथा सूचना -जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाए। उल्लेखनीय है कि सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण मुक्ति अभियान से पुरानी जीटी रोड पर जाम की समस्या, वाहन पार्किंग की समस्या आदि से निजात के साथ-साथ आम जनों के आवागमन में भी काफी सुविधा होगी। जिसके मद्देनजर पूरे शहर वासियों ने जिला प्रशासन के इस कदम का तहे दिल से स्वागत किया है। अभियान के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी विनोद कुमार राउत, नगर आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, सिटी मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network