रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : चेनारी (रोहतास) राज्य में मिल रहे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन की राशी चार सौ रुपये से बढाकर एक हजार प्रति माह कराने के लिए नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ग्रामपंचायत शाखा देवडीही द्वारा पंचायत भवन में आम सभा का आयोजन कर आवाज बुलंद किया गया।उदघाटन पूर्व प्रखण्ड प्रमुख मंगल राम ,अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह (अध्यक्ष) व संचालन बिहारी लाल पाल ने किया।गांव देहात से जुटे वरिष्ठ नागरिकों ने रेल किराया रियायत बन्द होने,पेंशनरों का महंगाई भत्ता वृद्धि रोके जाने,पंचायत क्षेत्र में वृद्धाश्रम का निर्माण,वृद्धापेंशन का लम्बित आवेदन,युवापीढ़ी द्वारा ख्याल नही रखने सहित अपनी अन्य समस्याओं को सभा मे रख उसका समाधान के उपायों पर विचार-विमर्श किया।सभा मे वतौर पर्यवेक्षक उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने बताया की अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी वृद्धापेंशन की राशी एक हजार रुपया करवाने तथा वरिष्ठ नागरिकों का रेल किराया रियायत पुनः बहाली के लिए सभी आवश्यक प्रयास संघ द्वारा किया जा रहा है लेकिन सरकार द्वारा कोरोना का बहाना बना टाल-मटौल किया जा रहा है।वृद्धापेंशन के लम्बित आवेदनों का निष्पादन के लिए स्थानीय स्तर पर भी प्रयास किया जा रहा है।श्री एलौन ने अपने बुजुर्गों का देख-भाल करने व उनका सम्मान करने की अपील क्षेत्र की युवायों से किया।मुखिया शिवमूरत राम,उपमुखिया शंकर पहलवान ने बुजुर्गों को हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।आयोजकों ने अतिथियों एवं पत्रकारों को सम्मानित भी किया।सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी,जिलाध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिह,जगरोपन सिह,कांग्रेस नेता विमल पांडेय,राजेन्द्र सिंह,शिवप्रसाद सिह,रामसीघासन सिह,डॉ.विजय कुमार शर्मा,शिवमूरत राम, मनीष कुमार,नथुनी सिह,रामचेला सिह,रामजी सिह,अयोध्या प्रजापती,वार्ड पार्षद वीरेंद्र पांडेय,कोमल बिंद, जयसू बिन्द,नथुनी प्रजापति,पूजन बिंद, हरिचरण प्रसाद,राजाराम बिन्द, रामजी सिह,धनन्जय कुमार,रवि ठाकुर,इसरीदीन, रामबली पाल,गौरीशंकर पांडेय,किशुन सिह,रागहन सिह,सन्त पांडेय,प्रियजी पांडेय,धर्मेंद्र शर्मा,बिक्रमा ठाकुर ,सीताराम बिन्द,हृदया सिह,रामायण पाल,सीताराम बिन्द सहित ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network