रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : श्री गुरु गोबिंद सिंह के 354 वे प्रकाश पर्व के अवसर पर शुक्रवार गुरूगोविंद सिंह महाराज प्रकाशोत्सव समिति के तत्वावधान में गुरूद्वारा टकसाल संगत  की देखरेख में शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा शहर के गुरुद्वारा टकसाल संगत साहिब से बैंडबाजों के साथ निकाली. शोभा यात्रा शहर के टकसाल संगत से प्रारंभ होकर, जानीबाजार, लश्करीगंज बांध,शेरगंज ,अड्डा रोड , पोस्ट ऑफिस चौक, धर्मशाला , बौलियां रोड होते हुए टकसाल संगत में जाकर समापन हुआ.  जिसमें जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल, वाहे गुरुदा खालसा वाहे गुरु दी फतेह की गूंज रही. शोभायात्रा में सिख समाज के बच्चों ने पंजाबी गीतों और मार्शल आर्ट की प्रस्तुति से सभी का दिल जीता.प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा में सुबह से शबद-कीर्तन के बाद प्रवचन हुआ. इसमें सर्वसमाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रागी जत्थों ने गुरु गोविंद सिंह के बताए रास्ते पर चलने की अपील की. शोभायात्रा में सबसे आगे घोड़े बैंडबाजे की धुन में नाचते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा के क्रम में प्रमुख चौक-चौराहों पर पंजाब से आयी गतका पार्टी ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. जहां भी गतका पार्टी का खेल हुआ वहां सड़क जाम की स्थिति बनी रही खेल के दौरान उन्होंने कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित किया. शहर भ्रमण के बाद गुरुद्वारा में पहुंचने पर फूलों से सभी का स्वागत किया गया. वहीं हाथों में तलवार चल रहे पंजप्यारे आकर्षण का केंद्र रहे. महिलाएं आगे-आगे सड़क की सफाई करते हुए चल रहीं थीं. जगह-जगह फूलों की बारिश के साथ लोगों का स्वागत किया गया. शोभायात्रा के दौरान तलवारबाजी के साथ हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत करते थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network