आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 अक्टूबर 2023 : सासाराम। वरिष्ठ नागरिक समाज व परिवार के मार्गदर्शके एवं सिरमौर होते है,युवापीढ़ी एवं सरकार की अनदेखी के कारण उनकी परेशानियां बढ़ती ही जा रही है,आज की युवापीढ़ी अपने बुजुर्गों का सम्मान करेगी तभी उन्हें वही सम्मान उनके बुढापे वापस मिलेगी।शहर के आरपी एलौन नगर स्थित नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के विशेष कार्यालय में रविवार को आयोजित अतंर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने ये बातें कही।

संघीय पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने उत्साहपूर्वक अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाकर अपने हक के लिए संघर्ष को जारी रखने का संकल्प दुहराया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिवजग प्रसाद ने कहा की बुजुर्ग परिवार को देखभाल संबंधी सहायता और भावनात्मक समर्थन प्रदान करते हैं ,उनकी उपस्थिति ही परिवार की छत्रछाया होती है,बुजुर्गों की सेवामात्र से चारो धाम के बराबर पुण्य की प्राप्ती होती है,उनका सम्मान करना हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक हैं,आज के दिन बुजुर्गों को सम्मान देकर यह बताना है कि वे समाज के महत्वपूर्ण हैं अंग है।कहा की वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए सीनियर सिटीजन एक्ट 56/2007 कानून लागू किया गया है जिसकी कड़ाई से अनुपालन करने की जरूरत है ताकि बुजुर्गों को त्वरित न्याय मिल सके।इस अवसर पर बुजुर्गों के प्रति निष्ठापूर्वक अपनी जिम्मेवारी निभाने की अपील युवापीढ़ी से की गई।

मौके पर गगन कुमार सेन गुप्ता, मुक्तिनारायन मिश्रा,सुग्रीव प्रसाद सिहं,जगरोपन सिहं, अमृता कुमारी, रामायण चौबे,सूर्यनाथ सिह,उपेंद्र कुशवाहा, रामजी सिह,दिनेश कुमार सिह,शिवजग प्रसाद, बच्चन चौबे,दशरथ सिह,सरिता देवी,धीरेंद्र प्रसाद,छठु राम,अरविंद कुमार,भरत प्रसाद,हरिद्वार सेठ,रामराज राम,अभताभ आलम,रामनगीना प्रसाद, मथुरा सिह,जमुना सिह,मोहन साह,शिवकुमार सिह,भानु राम,हरिप्रसाद सिह,बसीर आलम,शिवमुनि सिहं,सत्यानंद स्वामी,डीडी यादव,सतेंद्र कुमार,चांदी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network