आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 अगस्त 2023 : सासाराम : शहर के संत पॉल स्कूल के सभागार उमा ऑडिटोरियम में आयोजित लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के शपथ ग्रहण समारोह का विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायधीश अरुण कुमार श्रीवास्तव , लायंस इंटरनेशनल के पूर्व जिलापाल एवं लायंस क्लब के भीष्म पितामह डॉ एस पी वर्मा , राजीवा कुमार सिंह , माधव लखोटिया , राहुल वर्मा , रोहित वर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश अरुण कुमार श्रीवास्ताव ने कहा की लायंस क्लब किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है । लायंस क्लब के द्वारा कई स्थायी प्रोजेक्ट का निर्माण करा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है । उन्होंने कहा की समाज के सभी वर्गों के सहयोग के लिए लायंस क्लब निरंतर खड़ा रहता है और आगे भी खड़ा रहेगा । उन्होंने लायंस क्लब के द्वारा किये गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा की मानवता की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है । हर मनुष्य को अपने जीवन कुछ ऐसी कृति करना चाहिए जिसे लोग हमेशा लोग याद रखे । जिला जज ने कहा की लायंस क्लब के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन कर लोगो के उपचार के साथ मुफ्त में औषधि की व्यवस्था कर समाज में एक अलग पहचान बनाया है । ठन्डे के मौसम में गरीबो को ठण्ड से बचाने के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक पहल है ।

डॉ एस पी वर्मा ने कहा की लायंस क्लब ने जिला प्रशासन के साथ पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण करवाया है जिससे आम आदमी को राहत मिली है । इसके साथ साथ चेनारी में शहीद स्मारक , सासाराम रेलवे स्टेशन पर स्वक्ष पेय जल हेतु पानी की टंकी , माँ ताराचंडी धाम शक्ति पीठ पर यात्री शेड , बाल विकास विद्यालय इत्यादि समाज सेवा के उद्देश्य से लायंस क्लब के बैनर तले निर्माण करवाया गया है । समय समय पर अनेको निःशुल्क स्वस्थ सम्बन्धी कैंप लगा कर जनहित कल्याण का कार्य वर्ष 1966 से निरंतर कराया जाता रहा है ।

पूर्व जिलापाल राहुल वर्मा ने लायंस क्लब के कार्यो की सराहना करते हुए कहा की आगे भी इससे बढ़ चढ़ कर जनहित का कार्य करे यही मेरा शुभकामना है । राजीव कुमार सिंह ने सभी पद धारको को नए वर्ष 2023-24 के लिए शपथ दिलवाया ।

रोहतास जिला के वरिष्ट पत्रकार राजू दुबे , जीतेन्द्र नारायण सिंह , नरेन्द्र सिंह , ब्रजेश पाठक , प्रमोद श्रीवास्तव एवं असलम परवेज को जिला एवं सत्र न्यायधीश ने अंग वस्त्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

मौक़े पर 18 नए सदस्यों को लायंस क्लब ऑफ सासाराम की सदस्यता ग्रहण की। अनिल कुमार शर्मा , राजेंद्र प्रसाद , जय शंकर प्रसाद , दीप नारायण पांडेय , सुरेश कुमार ,रेणु शर्मा , सुरेश गुप्ता , सुनील कुमार , दुर्गेश पटेल , रवींद्र कुमार , राजीव रंजन , धनेंद्र कुमार , रविकांत रंजन , निलेश कुमार , अभिषेक सिंह , अभिषेक कुमार , सौम्या राज , नरेश कुमार को पूर्व ज़िलापाल माधव लखोटिया ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्यता की शपथ दिलाया ।

लायनिस्टिक वर्ष 2023-24 के लिए लायंस क्लब ऑफ सासाराम में निदेशक पद के लिए लायन डॉ एस० पी०वर्मा, लायन डॉ दिनेश शर्मा , लायन गिरीश नारायण मिश्रा, क्लब प्रबंधक लायन कुमार विकास प्रकाश , अध्यक्ष लायन एम्० जे० ऍफ़० रोहित वर्मा , प्रथम उपाध्यक्ष लायन सुभाष कुमार कुशवाहा , द्वितीय उपाध्यक्ष लायन चन्दन कुमार राय, सचिव लायन अभिषेक कुमार राय, कोषाध्यक्ष लायन पवन कुमार प्रिय, संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन विजीत कुमार बंधुल , जीएमटी चेयरपर्सन लायन संजय कुमार मिश्रा, जन संपर्क पदाधिकारी लायन गौतम कुमार , जीएलटी चेयरपर्सन लायन अक्षय कुमार , संयुक्त चेयरपर्सन डॉ जावेद अख्तर , एलसीआईऍफ़ चेयरपर्सन लायन रजनीश कुमार पाठक, जीएसटी चेयरपर्सन लायन रोहित कुमार , संयुक्त चेयरपर्सन लायन मनीष अग्रवाल, साईट फर्स्ट चेयरपर्सन लायन डॉ अरविन्द कुमार , लायन टेमर लायन डॉ विजय कुमार , लायन ट्विस्टर लायन सूरज कुमार , स्वक्ष भारत अभियान चेयरपर्सन लायन धनञ्जय सिंह , क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन अभिजित आनंद, संयुक्त चेयरपर्सन लायन निखिल आदित्य चौधरी , डायबेटिक्स अवेयरनेस एंड एक्शन चेयरपर्सन लायन राकेश कुमार तिवारी , संयुक्त चेयरपर्सन लायन अमित आर्य सर्व सहमती से वर्ष 2023-24 के लिए मनोनीत हुए ।

इस मनोनयन पर क्लब के पुनः निर्वाचित अध्यक्ष रोहित वर्मा ने कहा की लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम का अध्यक्ष बनना गुर्व का विषय है और सभी सदस्यों ने जिस भरोसे से मुझे पुनः अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है उस भरोसे एवं विश्वास को पुर्णतः निभाने की पुरजोर कोशिश करूँगा ताकि लायंस क्लब ऑफ सासाराम का परचम बुलुंद रहे । पुरे टीम की कोशिश रहेगी की समाज हित में नए स्थायी प्रोजेक्ट्स क्लब के बैनर तले निर्माण करवाए जाये ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक हमारी सेवा का लाभ पहुच सके ।

सचिव अभिषेक कुमार राय ने सभी उपस्थित सदस्यों को साधुवाद दिया और कहा की पूरी कोशिश रहेगी की क्लब में सद्भाव का माहौल बना रहे और हम सभी एक जुट हो कर सामाजिक कार्य निःस्वार्थ भावना से करते रहे । लायंस क्लब के बैनर तले सेवा कार्य उसी जोश से ज़ारी रहेगा । कोषाध्यक्ष पवन कुमार प्रिय ने कहा की गत वर्षो में लायंस क्लब ऑफ सासाराम के सदस्यों ने क्लब को सुदृढ़ बनाने में दिन रात अथक प्रयास किया है जो प्रशंसनीय है ।

इस बैठक को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , पी॰आर॰ओ॰गौतम कुमार , डॉक्टर दिनेश शर्मा , मनीष अग्रवाल , अक्षय कुमार , विजीत कुमार बंधुल, पवन कुमार प्रिय, रजनीश पाठक , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , गिरीश चंद्रा , किशन चंद्रा , डॉक्टर गिरीश मिश्रा , संजय मिश्रा , डॉक्टर विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , सुभाष कुमार कुशवाहा, धनंजय सिंह , कुमार विकास प्रकाश , चंदन राय, डॉक्टर जावेद अख़्तर , एवं निखिल आदित्य ने अहम योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network