रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : कोचस : गारा ग्राम : कोचस प्रखंड के गारा ग्राम में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के बैनर तले निह्शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं निह्शुल्क औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस जाँच शिविर में अनेको प्रख्यात चिकित्सकों ने निह्शुल्क श्रम दान दिया। इस शिविर में लायन डॉक्टर दिनेश शर्मा (जेनरल फ़िज़िशयन) , डॉक्टर प्रतिमा शर्मा (महिला रोग विशेषज्ञ) , लायन डॉक्टर गिरीश नारायण मिश्रा (हृदय रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर प्रभाष कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर ब्रजेश कुमार राय (बाल रोग एवं पेट रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर अरविंद कुमार ( आँख विशेषज्ञ) – निर्वाणा अस्पताल , डॉक्टर कंचन कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ ) एवं डॉक्टर के॰पी॰सिंह (जेनरल फ़िज़िशियन ) ने 1,748 मरीज़ों की निह्शुल्क जाँच कर मुफ़्त में औषधियाँ का भी वितरण किया।

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लायंस क्लब के बैनर तले गारा ग्राम के स्थानीय मरीजो को मुफ़्त इलाज रोहतास ज़िला के नामी चिकित्सकों के द्वारा कराना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा ने उपस्थित मरीज़ों एवं चिकित्सकों को सम्बोधित करते हुए कहा की लायंस क्लब ka मूल उद्देश्य परोपकार एवं सेवा निहसवार्थ भावना से करना है। लायंस क्लब ग़रीबो एवं अतिपिछड़ो की सेवा निहसवार्थ भावना से सदियों से करता आया है। अब समाज के सभी वर्गों के मरीज़ों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराना समय की माँग है। इसे नज़रंदाज़ करने से समाज में असंतोष बढ़ सकता है जिसे पूरा करने के लिए लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम में सभी सदस्यों ने बिणा उठाया है।

लायंस क्लब के पूर्व ज़िलापाल सह रेड क्रॉस सॉसाययटी के ज़िला सचिव राहुल वर्मा ने सभी उपस्थित गारा ग्राम के स्थानीय लोगों को रेड क्रॉस सॉसाययटी के बैनर तले खून उपलब्ध करवाने एवं लायंस क्लब के माध्यम से निह्शुल्क सेवा देने की बात कही।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं चिकित्सकों को शाल , प्रतिकचिंह एवं पुष्पगुच्छ दे कर लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सदस्यों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यक्ष रोहित वर्मा ne किया तथा गारा ग्राम में सफल कार्यक्रम करवाने के लिए सचिव अभिषेक कुमार राय एवं राधेश्याम राय को भी शैल एवं प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , पी॰आर॰ओ॰गौतम कुमार , डॉक्टर दिनेश शर्मा , अक्षय कुमार , मार्कण्डेय प्रसाद , डॉक्टर मिराजूल इस्लाम , राकेश रंजन मिश्रा , विजीत कुमार बंधुल, कृष्णा कुमार , किशोर कुमार कमल , पवन कुमार प्रिय, रजनीश पाठक , समरेंद्र कुमार , अरविंद भारती , संजय कुमार , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , गिरीश चंद्रा , किशन चंद्रा , डॉक्टर गिरीश मिश्रा , रजनीश कुमार पाठक , संजय मिश्रा , डॉक्टर राकेश तिवारी , डॉक्टर विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , नीरज कुमार , सुभाष कुमार कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह , प्रशांत कुमार, धनंजय सिंह , धनेंद्र कुमार , डॉक्टर सरोज कुमार , डॉक्टर के॰पी॰सिंह , अंजनी कुमार राय , कुमार विकास प्रकाश , निलेश कुमार , अनिल कुमार शर्मा , रविंद्र कुमार , आनंद सिंह , श्याम सुन्दर जयसवाल , अंजनी कुमार , धनंजय कुमार , चंदन राय, डॉक्टर जावेद अख़्तर एवं सुनील कुमार ने अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network