रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : रोहतास : दस पंचायतों वाला रोहतास प्रखंड में अब दो पंचायत को मिलाकर नगर पंचायत रोहतास का गठन कर दिया गया है। जानकारी हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार के प्रेस विज्ञप्ति के आलोक में रोहतास जिले के रोहतास प्रखंड के अकबरपुर एवं उचैला पंचायत को मिलाकर नगर पंचायत रोहतास का गठन कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत गठित होने के लिए न्यूनतम जनसंख्या 12000 एवं जन घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर होनी चाहिए । उक्त मानको के आधार पर नगर पंचायत का गठन किया गया है। जिसमें अकबरपुर पंचायत अंतर्गत कुल 12 वार्ड और उचैला पंचायत अंतर्गत कुल 12 वार्ड शामिल है इस प्रकार कुल 24 वार्डो को मिलाकर नगर पंचायत रोहतास का गठन किया गया है।

वही नगर पंचायत रोहतास गठित होने के उपलक्ष में जिला पार्षद आरती गुप्ता , मुखिया संतोष कुमार ,पूर्व मुखिया शौकत नियाजी, व्यवसाई सुनील प्रसाद खुशी इजहार किया है और लोगों ने कहा कि अब रोहतास प्रखंड में नगरपालिका गठित होने से बिजली ,स्वास्थ्य ,शिक्षा तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं का उपलब्धि करण हो जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network