रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के तत्वावधान में ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला परिसर में शनिवार को 15 वा महाकुम्भ तीर्थ मेला का  आयोजन किया गया । इस मेला में देश के झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश आसाम उड़ीसा अंडमान निकोबार मेघालय आदि राज्यों से तथा पड़ोसी देश नेपाल से भी तीर्थयात्री उपस्थित हुए । इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने रोहतास गढ़ किले के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा इसके विकास कराने की मांग केंद्र सरकार से की गई । मेला के अवसर पर जसपुर छतीसगढ़ तथा झारखण्ड की आदिवासी छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य एवम गीत प्रस्तुत किया ।  इस मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद छेदी पासवान झारखण्ड से राज्य सभा सांसद समीर उरांव छत्तीसगढ़ के पूर्व वन एवम पर्यावरण मंत्री गणेश राम भगत सत्येन्द्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर  किया था ।मेला के अवसर पर आयोजित समारोह का मंच संचालन अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम बिहार झारखंड के मंत्री महरंग उरांव जिला पार्षद सदस्य महेन्द्र पासवान ने किया जबकि अध्यक्षता गणेश राम भगत ने किया । इस मौके पर उपस्थित थे सासाराम के सांसद सदस्य छेदी पासवान भाजपा जिलाध्यक्ष राधा मोहन पाण्डेय   भूपेन्द्र नारायण सिंह प्रेम कुमार पाठक सौम्या जुलु आंध्रप्रदेश अतुल योग आरती गुप्ता नगीना पाण्डेय रामलाल उरांव रामचन्द्र सिंह खरवार शिवशंकर उरांव पूर्व विधायक गुमला झारखण्ड केश्वर उरांव  प्रणव पांडेय विशाल देव  अमित मिश्रा  श्रीराम सिंह  पूर्व मुखिया कृष्णा यादव मुखिया आदि लोग उपस्थित थे । इस तीर्थ मेला के अवसर पर पूरे कैमूर पहाड़ी क्षेत्र को एसएसबी द्वारा  पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था  ।इस मौके पर एसएसबी के सहायक समादेष्टा अभिषेक कुमार अपने जवानों के साथ रोहतासगढ़ किला परिसर से लेकर पूरा पहाड़ी घाटी में निगरानी बनाये हुए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network