स्टेशन प्रबन्धक को सौपा ज्ञापन

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम।रेलवे द्वारा बन्द की गई वरिष्ठ नागरिकों का रेल किराया में मिलने वाली रियायत को पुनः बहाल कराने के लिए नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह कर रेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपस्टेशन अधीक्षक के.के.पांडेय को सौपा जहा रेल थाना इंस्पेक्टर पी.के.राउत भी उपस्थित थे।महात्मा गांधी के सहादत दिवस पर अपने हक के लिए सत्याग्रह कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के सत्याग्रह का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा है की रेल किराये में पुरुष वरिष्ट नागरिकों को 40% तथा महिला यात्रियों को 50% की पूर्व से मिलने वाली रियायत को सरकार ने कोरोना के बहाने बन्द कर दिया है।अब स्थिति सामान्य हो रही है तो बुजुर्गों को किराया में रियायत देने कोरोना फैलेगा सरकार का यह तर्क समझ से परे है।बहाने बना सरकार बुजुर्गों की सुविधएं बन्द करती जा रही है,पेंशनरों का महंगाई भत्ता वृद्धि रोक दी गई है।उन्होंने बताया कि संघ के पत्रांक 57 दिनांक 18.05.2020 ( MOSJE/E/2020/01294) एवं पत्रांक 74 दिनांक 17.11.2020 ( PMOPG/E/2020/0985139 /MORLY/E/2020/11503) के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं रेलमंत्री को ज्ञापन सौप किराया रियायत पुनः बहाली का आग्रह किया गया था जिसपर स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइड लाइन का बहाना बना अबतक रियायत बहाल नही किया गया है।सरकार टाल-मटौल कर रही है।इस लिए हम शांतिपूर्ण तरीके से सभी आवश्यक प्रयास कर रहे है
अगर समाधान नही निकला तो शिघ्र ही विशेष आंदोलन किया जाएगा और देश के बुजुर्गों के साथ दिल्ली पहुंच प्रधानमंत्री का घेराव किया जाएगा।मौके पर अधिवक्ता के.एल.भाष्कर, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद,सत्यनारायण स्वामी, सुग्रीव प्रसाद,आर.पी. एलौन,जगरोपन सिह,शोभनाथ सिह,चंद्रभूषण प्रसाद सिह,रामधनी सिह,श्रीराम तिवारी,कालिका सिह,जगतनारायण सिह,इरफान खान,हरिहर प्रसाद सिह,कमता सिह,ई. रामजी दुबे,मृत्युंजय सिह,देवी बसन्ती त्रिपाठी,सतेंद्र प्रसाद सिन्हा, रामराज्य केशरी,बैजनाथ सिह,हरिहर प्रसाद चौरसिया,धरमु पासवान,कमता प्रसाद सिह,उमाशंकर प्रसाद,रामजी सिह,किशोरी प्रसाद,रामनारायण सिह,राजवंश सिह,जगदीश सिह तर्कशील, क्लिक सिह,चन्द्रशेखर यादव,रामजी पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network