आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2022 : डेहरीऑन सोन । स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ईस्‍ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने रेल बचाओ देश बचाओ युवा संकल्प दिवस का आयोजन किया। यूनियन के कार्यालय पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें एक सुर से रेलवे के निजीकरण का विरोध जताया।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

इस अवसर पर ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री रमेश चंद्राने कहा कि देश को बचाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। सरकार आज देश को बांटने का काम कर रही है, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम निजी हाथों को सौंपना देश के साथ बड़ा धोखा है। इसलिए इसमें सभी वर्गों के लोगो को आगे आना होगा।

वहीं ईसीआरकेयू डेहरी शाखा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान एव॔ सचिव एसपी सिंह ने नशामुक्ति का संदेश देते हुए युवा रेलकर्मियों से आह्वान किया कि वेदांत दर्शन व युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद के गौरव पताका को आत्मसात करते हुए विनम्र बनें,साहसी बनों और शक्तीशाली बनों की राह पर चलते हुए यह संकल्प लें कि जब तक हमारे युवाओं को एक्ट एप्रेंटिस और पुरानी पेंशन योजना का लाभ नही मिल जाता, तब तक हमारी संघर्ष जारी रहेगी।

संगोष्ठी की अध्यक्षता युवा ईसीआरकेयू के अध्यक्ष प्रमोद रंजन तिवारी एंव संचालन महिला शाखा की अध्यक्षा मृदुला कुमारी ने की। इस संगोष्ठी मे स्टेशन अधीक्षक राजीव कमल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेडी बक्सला, उदय प्रकाश,संजय कुमार,विश्वनाथ कुमार,प्रमोद यादव, अमरेश यादव, नवीन मिश्रा,रितेश कुमार, देवकुमार राम, मो श्मशाद हुसैन,मुश्ताक अंसारी,अविनाश आर्यान, रवि कुमार गुप्ता, ज्योति कुमार, अमरेन्द कुमार सिंह, रविरंजन सिंह, अजय कुमार, पप्पु पांडेय,कमेन्द्र कुमार, प्रफूल यादव,नागेंद्र कुमार,संजय कुमार, सनी कुमार सहित कई रेलकर्मी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network