रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : बिक्रमगंज – मौर्य शक्ति बिक्रमगंज इकाई के तत्वाधान में भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 100वीं जयंती समारोह मेघनाथ भवन नटवार रोड बिक्रमगंज में धूमधाम से मनाया गया । जयंती समारोह की अध्यक्षता मौर्य शक्ति के संरक्षक प्रकाश कुशवाहा ने किया । जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मौर्य शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि मौर्य ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । जयंती समारोह को संबोधित करते हुए रवि मौर्य ने कहा कि आजीवन जगदेव प्रसाद शोषित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर कमजोर वर्ग के लिए लड़ते हुए अपनी कुर्बानी 5 सितंबर 1974 को कुर्था की धरती पर दिए। आगे कहा कि बिक्रमगंज प्रशासन ने अभी जो राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ को बिक्रमगंज शहर के तेन्दुनी चौक पर 4 दिन लगा करके हटा दिया गया । इससे हमारे राज्य और राष्ट्र का अपमान हुआ है । अशोक स्तंभ लगाने वाले को नियम या किसी तरह की प्रक्रिया की जानकारी नहीं था तो हटाने वाले को अगर नियम और प्रक्रिया की जानकारी था । तो उन लोगों ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहल क्यों नहीं किया, अशोक स्तंभ को हटाने का क्या कारण रहा । अगर पुनः अशोक स्तंभ वहां नहीं लगता है तो मौर्य शक्ति मजबूर होकर के न्यायालय की शरण में जाएगा । जिसकी पूरी जवाबदेही बिक्रमगंज प्रशासन की होगी । मौर्य शक्ति बिक्रमगंज इकाई दिनांक 15/02/2021 को बिक्रमगंज में भारत के सम्मान हम सबों के समान राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ को अपमानित करने एवं पुनः वहीं पर स्थापित करने के लिए एक दिवसीय शांतिपूर्ण तरीके से धरना पर बैठेगा । जिसमें राज्य के कोने-कोने से राष्ट्र प्रेमी इस धरना में आएंगे और अशोक स्तंभ को पुनः सम्मान सहित वहां पर लगाने के लिए हुंकार भरेंगे । जंयती समारोह में रामदुलार मौर्य, मिनाक्षी मौर्य, जिलाध्यक्ष मौर्य शक्ति महिला मोर्चा, रोहतास बाबूचंद सिंह, अजय कुशवाहा, पवन मौर्य, विकास मौर्य, मंजी कुशवाहा, शशिभूषण मौर्य, दीपक कुमार, विकास कुमार सिंह, गुड्डू कुशवाहा, अमृता मौर्य, ममता देवी, सुनील कुमार, राजेश कुमार, सोनू कुशवाहा, धीरज कुमार, नीतीश कुमार , अनिल कुमार महतो, कृष्ण कुमार सिंह, संमत कुमार, कामता सिंह, राहुल कुमार, विकास मेहता, शिवजनम सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, उमेश कुमार, शिवानंद सिंह मौर्य, अमृत कुमार सिंह, राम नरेश सिंह, रणजीत कुमार सिंह राजु सिंह कुशवाहा, सुरेन्द्र सिंह, जय भगवान कुमार, अनिल कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुशवाहा, सुनील कुमार , श्रीकांत कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network