https://youtu.be/ND2d1WrgI1g

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 जून 2023 : सासाराम : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था समेत साफ-सफाइ, कचरा प्रबंधन संबंधी समस्याओं को मास्टर प्लान से जोडा जाएगा. इसको लेकर गुरूवार को प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया.

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

इस दौरान प्रभारी डीएम ने सासाराम व डिहरी आयोजना क्षेत्र के मास्टर प्लान तैयार करने के लिए चयनित एजेंसी स्टेस्लाइट सिस्टम लि. व कोलकता के प्रतिनिधियों को कई निर्देश दिया. उन्होंने एजेसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन आदि संबंधित समस्याओं को मास्टर प्लान से जोड़ जाए. साथ ही चयनित एजेन्सी को जिन-जिन कार्यालय से सहयोग चाहिए, उसकी सूची उपलब्ध करायी जाय. ताकि संबंधित कार्यालय को निर्देश दिया जा सके. इधर मास्टर प्लान संबंधी कार्यो को जिला स्तर पर नोडल पदाधिकारी के रूप में रश्मि सिंह को प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा रोहतास को नामित किया गया. बैठक में नगर आयुक्त यतेन्द्र पाल समेत कई विभाग के कायर्पालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

https://youtu.be/3AeMNpQrB9s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network