https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जुलाई 2023 : डेहरी ऑन सोन । जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के आदेशानुसार बिहार में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता राज्यव्यापी आंदोलन पर हैं वही इस क्रम में डेहरी थाना मोड़ पर एक दिवसीय धरना संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता श्री राम ध्यान सिंह ने किया । वंही मुख्य अतिथि के रूप में जाप के प्रदेश महासचिव समीर दूबे एवं युवा शक्ति बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह नगर पंचायत रोहतास मेयर प्रतिनिधि तोराब नियाज़ी मौजूद रहे। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय को चिट्ठी सौंपी गई। जिसमें तत्काल प्रभाव से बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने, डेहरी में बंद पड़े पाली ओवरब्रिज को चालू करने एवं रोहतास किला एवं रोहितेश्वर शिव मंदिर जाने वाले रोपवे के बंद पड़े प्रोजेक्ट को चालू करने के संबंध में एक ज्ञापन देकर ध्यान केंद्रित कराया गया।

जिला प्रधान महासचिव विनोद सिंह यादव ने कहा कि सरकार को छात्र, बेरोजगार, ग़रीब एवं पिछड़ों के समस्या का समाधान करना चाहिए न कि पूंजीपति का कठपुतली बनना चाहिए। वही प्रदेश महासचिव ने कहा है कि सरकार को बिहारियों से ज्यादा बिहार के बाहर के लोगों की चिंता है जबकि बिहार को अभी सिर्फ़ रोजगार बल के विशेष राज्य के दर्जा की अतिशीघ्र आवश्यकता है,

वंही मौजूद तोराब नियाज़ी ने कहा कि शिक्षा मंत्री को खुद ज्ञान की कमी है वरना दुनिया जानती है की गणित को बिहार के लाल आर्यभट्ट ने शून्य दिया और विज्ञान को ज्ञान भी महात्मा बुद्ध की धरती बिहार से ही मिला, हमारी पार्टी तत्काल प्रभाव से बिहार में चल रहे शिक्षा बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग करती है अन्यथा हम लोग एक संवैधानिक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे ।

कार्यक्रम में सरफुद्दीन अंसारी, किसान नेता महादेव सिंह, गुलबहार खान, असगर अंसारी, साकिब खान, सूरज कुमार, ज़की खान, तेतरी देव , रिज़वाना खातून, कमला कुमारी, प्रिंस कुमार सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network