रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 नवम्बर 2021 : नोखा। खरना के साथ ही महापर्व छठ की पूजा शुरू हो गई। मंगलवार को सभी छठव्रती अपने-अपने घरों में खरना की पूजा विधि-विधान से किया। आम की लकड़ी को जलाकर दूध व अरवा चावल से बने खरना के प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत छठव्रतियों का निर्जला महा उपवास शुरू हो जाता है। वैसे तो उपवास नहाय-खाय के रात से ही शुरू है पर खरना के उपरांत लगातार 36 घंटे का उपवास के बाद व्रती गुरुवार की सुबह पारण करेंगी ।खरना के प्रसाद को लोग महा प्रसाद के रूप में देखते हैं। खरना के प्रसाद को ग्रहण करने वाले अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं। यही कारण है कि प्रसाद पाने का सिलसिला प्रखंड क्षेत्र में देर रात तक चलता रहा। लोग व्रतियों के घर में जा कर प्रसाद ग्रहण करते दिख रहे है।दूसरी तरफ व्रतियों के घरों में महिलाओं को सुप व दउरा का साज सज्जा किया। छठ पर्व का पहला अ‌र्घ्य बुधवार की संध्या को होगी। गुरुवार की सुबह उदयीमान सूर्य के अ‌र्घ्य के साथ छठ का पर्व संपन्न होगा। पोखरे में व्रतियों ने सन्नान करने के साथ ही छठ व्रत शुरू हो गया।

https://youtu.be/autncYse0B0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network