रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 30 अक्टूबर 2021 : नोखा। छठे चरण में तीन नवंबर को पंचायत चुनाव होना है। चुनाव होने में कुछ ही दिन बांकी है। प्रत्याशी व उनके समर्थक गांवों में डेरा डाले हुए हैं। वे लोग घर, आंगन जा जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साधने में जुटे हैं। इस कारण चुनावी शोर के कारण हलचल तेज हो गयी है। प्रत्याशी व उनके समर्थक शाम, दंड व भेद की नीति अपना कर अपने पक्ष में करने के लिये कवायद कर रहे हैं। वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच, वार्ड पंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के निवर्तमान सदस्य और प्रत्याशी हर तरह के हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए रात के अंधेरे में शराब व मुर्गा की पार्टी दे रहे हैं। अगर इससे भी बात नहीं बनी तो अच्छी-खासी रूपये का प्रलोभन देकर अपने पक्ष में कर रहे हैं। खास बात यह है कि बोलने वाले मातदाताओं की पूछ बढ़ गई है। प्रत्याशी ऐसे मतदाताओं को खुश रखने के साथ काफी तरजीह दे रहे हैं। इतना ही नहीं कई प्रत्याशी तो बाहर रह रहे परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण सहित जान पहचान के मतदाताओं को बुलाने के लिए आने-जाने और खाने-पीने का राशि भेज कर घर बुला रहे हैं। इसके साथ ही चुनाव जीतने के लिये हर तरह के सरकारी लाभ देने का आश्वासन देना नहीं भूल रहे हैं। खैर जो भी हो प्रत्याशी इस बार के पंचायत चुनाव में किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network