रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 नवम्बर 2021 : सासाराम : भारतीय जनता पार्टी,रोहतास का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण सत्र आज 26.11.21 को राधाशांता महाविद्यालय,तिलौथू में आरंभ हुआ जिसका उद्घाटन माननीय कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा जिलाध्यक्ष सुशील कु. चंद्रवंशी की अध्यक्षता में पार्टी के पितृपुरुष डॉ.श्यामा प्र.मुखर्जी,पं.दीनदयाल उपाध्याय के छवि चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया गया।उद्घाटन के उपरांत वर्ग गीत के साथ वर्ग शिक्षक के रुप में उन्होंने प्रशिक्षुओं को उद्बोधित किया, संचालन जिलामहामंत्री व प्रशिक्षण प्रभारी शशिभूषण प्रसाद एवं जिला महामंत्री विजय सिंह ने किया।

द्वितीय सत्र जिलाउपाध्यक्ष संतोष पटेल की वर्ग अध्यक्षता में माननीय राजस्व मंत्री रामसूरत रॉय ने “भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य” विषय पर अपना ओजस्वी विचार रखा।
तृतीय सत्र जिलाउपाध्यक्ष परमहंस सिंह की वर्ग अध्यक्षता में हुई जिसके प्रशिक्षक माननीय विधानपार्षद, प्रदेश उपाध्यक्ष सह शाहाबाद क्षेत्रीय प्रभारी प्रमोद चंद्रवंशी ने “संगठन सरकार समन्वय” विषय पर प्रशिक्षण दी।चतुर्थ सत्र माननीय विधायक जनक सिंह ने “2014 के बाद आया युगांतरकारी परिवर्तन विषय पर प्रशिक्षण उद्बोधन दिया जिसकी वर्ग अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह भोला ने की। पंचम सत्र माननीय क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने “बदलती हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व” विषय पर विशिष्ट उद्बोधन कर प्रशिक्षुओं को गहन विषय को सहज भाव में प्रस्तुत कर प्रशिक्षण विधा से विषय को आत्मसात कराया।

प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुखतः प्रदेश मंत्री अजय यादव,पूर्व विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष क्रिड़ा भारती राजेश्वर राज,पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पूर्व विधायक ई.सत्यनारायण सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह,जिला महामंत्री अरुण पांडेय,प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ब्रजेश तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ.विकास कु.सिंह, संजीव मिश्र,राकेश सिन्हा, सुधीर सिंह, जितेन्द्र सिंह,जिलाप्रवक्ता मंगलानंद पाठक,प्रकाश गोस्वामी, संजय तिवारी, अखिलेश पांडेय, मीडिया प्रभारी प्रिंसराज, जिलामंत्री नवीन चंद साह,प्रमोद कुशवाहा,अरुण चौबे, पंकज सिंह, आरती गुप्ता, सरताज हुसैन, रामायण पासवान, वकील खरवार,डॉ.शिवनाथ चौधरी,विनोद सिंह कुशवाहा,संध्या श्रीवास्तव,गीता पांडेय, पूनमसिंह, शशिबाला, अभिषेक कु.सिंह, डॉ.नवीन नटराज, विनोद गोस्वामी,जयप्रकाश पांडेय, विश्वंभर सिंह, सत्येन्द्र सिंह बजरंगी,भीष्म सिंह, सन्नी चौरसिया, मृत्युंजय शुक्ला, विशालदेव, अजीत सिंह, मुन्ना साह,संतोष पांडेय आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network