आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास) । भारत की नवनिर्वाचित पहली महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय पर जाकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मो. जफर इमाम एवं अंचलाधिकारी अमित कुमार को द्रौपदी मुर्मू की तस्वीर भेंटकर खुशी व्यक्त किया । यह कार्यक्रम भाजपा नगर अध्यक्ष लालबाबु उर्फ संजय कुमार और भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजनता में मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की गई और बधाईयाँ दी गई । द्रौपदी मुर्मू को नासरीगंज भाजपा परिवार की ओर से कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती और इमानदार देश के 15 वीं राष्ट्रपति के रूप में पाकर पार्टी के शिर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कनकधीर उपाध्याय ने कहा कि कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक आदिवासी समाज से सम्बन्ध रखने वाली प्रथम महिला राष्ट्रपति हैं । उनका प्रारंभिक जीवन उड़ीसा राज्य में विधुत विभाग में सहायक अभियंता, रायपुर में अरबिंदो इंटीगर्ल एजुकेशन सेंटर में काम करने के पश्चात विभिन्न राजनीतिक एवं संवैधानिक दायित्वों को सुशोभित करते हुए राष्ट्रपति तक का सफर तय किया । वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष लालबाबु साह ने कहा कि उड़ीसा सरकार में साल दो हजार से दो हजार चार तक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सम्भाला । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भाजपा में अनुसूचित जाति राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य रहीं । उन्होंने झारखंड में राज्यपाल का भी दायित्व को सुशोभित किया । उनके राष्ट्रपति पद पर सुशोभित होने से अपरंपार खुशी है । इस मौके पर डाॅ. बिश्वनाथ प्रसाद, मदनमोहन केशरी, अमित कुशवाहा, अशोक सिंह आजाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष शशी कुमार, सत्येंद्र शर्मा, सत्येंद्र गुप्ता, जय सियाराम, रौशन कुमार सिंह, श्रीनाथ कुमार, बीडीसी धर्मेंद्र सिंह एवं बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network