देशव्यापी बैंक हड़ताल से कामकाज ठप|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण प्रस्ताव के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से 15 और 16 मार्च, 2021 को दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में देशभर के 10 लाख कर्मचारी एवं अधिकारी भाग ले रहे हैं। हड़ताल की सफलता के लिए बैंक ऑफ इंडिया, डेहरी ऑन सोन शाखा गेट पर डेहरी- डालमियानगर सहित आसपास के बैंककर्मी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की एवं धरना दिया। हड़ताली बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के (एआईबीईए) संयोजक व बैंक ऑफ इंडिया इम्पलाईज यूनियन (बिहार स्टेट) के उपाध्यक्ष नागेश्वर महतो, पीएनबी ऑफिसर एसोसिएशन के युवा नेता आशीष शर्मा, एटक नेता ब्रजमोहन सिंह, भूतपूर्व जिला पार्षद डॉक्टर रामनाथ सिंह, पीएनबी के वरीय प्रबंधक एस एन सिंह,डी.के.पांडेय ने संबोधित किया। बैंक कर्मियों की मुख्य मांगे जनविरोधी बैंकिंग सुधार पर रोक लगाओ, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बचाओ, सामाजिक बैंकिंग जारी रखो, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण प्रस्ताव वापस लो, बैंकों में बड़े पैमाने पर सभी रिक्त पदों पर बहाली जल्द करो, जानबूझकर बैंक ऋण चुकता नहीं करने वाले बड़े कर्जदारों/ कॉरपोरेट घरानों से बैंक ऋण वसूली हेतु सख्त कानून बनाओ आदि थीं। इस अवसर पर वरीय प्रबंधक रोहित कुमार, रजनीश कुमार, प्रेम कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, ब्रृजराज सिंह, आनंद कुमार, अजय राम, सोनू कुमार, विनोद कुमार, इंद्रजीत उपाध्याय, जय प्रकाश सिंह, साहिल कुमार, ममता कुमारी, सरोज लता गुप्ता, संतोष कुमार सिन्हा, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, राजू कुमार, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, असलम,विनीत कुमार सहित अनेक बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network