सीनियर सिटीजन सेल की बैठक सम्पन्न

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : चेनारी।आज के युवापीढ़ी भी कल बुजुर्ग होगे। अपने वरिष्ठजनों की उपेक्षा करने पर कल उन्हें भी इस तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ सकती है।अतः युवा बुजुर्गों के प्रति अपने कर्त्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करें।पुलिस भी उनकी सेवा के लिए सदैव तैयार है।चेनारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने थाना परिसर में आयोजित “सीनियर सिटीजन सेल” की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बाते कही।उन्होंने कहा की वरिष्ठ नागरिक हमे सेवक समझ अपनी परेशानियां बताए हम उसका त्वरीत समाधान का प्रयास करेंगे।सेल की बैठक में बुजुर्गों की कई समस्यायों का समाधान किया गया।बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने कहा की तत्कालिक एसपी विकास वैभव के पत्रांक 5566 दिनांक 20.12.2010 एवं पत्रांक 4501 दिनांक 7.2.2011 के द्वारा बुजुर्गों की न्याय सुविधा के लिए जिले के सभी थानों में थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस अधिकारी तथा नव वरिष्ठ नागरिकों के प्रतिनिधियों का ग्यारह सदस्यीय सीनियर सिटीजन सेल की गठन कराया गया है जो बुजुर्गों की समस्यायों का समाधान करती है।चेनारी थाना के तत्कालीक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिह ने 15.12.2018 को इस सेल का गठन कराया था जिसे 16.1.2020 को वर्तमान थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा विस्तारित कराया गया है।देश मे इसकी शुरुआत 2009 में फरीदवाद दिल्ली के तत्कालिक एसपी आलोक मित्तल द्वारा की गई है।श्री एलौन ने कहा की युवापीढ़ी की अनदेखी के कारण वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन के अंतिम पड़ाव में देखभाल की अभाव के कारण कई समस्यायों से जुझ रहे है।उनके परिजनों द्वारा उनका देख-भाल नही करना,उनके साथ मारपीट करने जैसी शिकायतें बढ़ रही है।उन्होंने बुजुर्गों की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने की अपील पुलिसकर्मियों से किया तथा कहा की बेटे-बेटियां एवं नाती-पोते अपने घर के सिरमौर बुजुर्गों को थाने व न्यायालय जाने पर विवश न करें।मौके परसहायक थानाध्यक्ष जगतनारायण सिह, बिहारी लाल पाल,विमल पांडेय,शिवप्रसाद सिह,रामनिवास दुबे,रामजी तिवारी,रामअवध पांडेय,दयानंद दुबे,बिहारीलाल पाल,कामेश्वर दुबे,जयराम चौबे,रामप्रसाद श्रीवास्तव,शुशीला देवी,कामेश्वर पांडेय,रमेश तिवारी,सिद्धनाथ चौबे,रामजी सिह,डॉ जमीरी,किसुन साह, सत्यनारायण बिन्द,श्यामबिहारी पाल, शिवपूजन बिन्द, सत्यनारायण पाल,बशिष्ठ कुम्हार,ईश्वरचंद प्रसाद,विजया देबी,राजेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network