रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 अप्रैल 2021 : बिक्रमगंज । काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । पूर्व विधायक श्री राज ने कहा कि बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति डॉ अरुण कुमार काफी प्रतिभा के घनी , ईमानदार , कर्मठ एवं लगनशील ब्यक्ति थे । श्री राज ने कहा कि स्वर्गीय कुमार अपने 90 वर्ष की अवधि में बिहार ही नही पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । जो युग युगांतर हम सबको याद रहेगा । श्री राज ने उनके ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय कुमार मानव भारती प्रभृति साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं के संस्थापक अध्यक्ष और मंत्री पद पर काबिज रहे । साथ ही साथ पूर्व विधायक ने कहा कि विधान परिषद के सभापति के तौर पर 5 जुलाई 1984 से 3 अक्तूबर 1986 तक बखूबी निर्वहन किया । उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार में 16 अप्रैल 2006 से 4 अगस्त 2009 तक बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति की जिम्मेदारी निभायी । पूर्व विधायक ने कहा कि रोहतास के मछनहट्टा (दुर्गावती) में जन्मे डॉ. अरुण कुमार की राजनीति और साहित्य में बराबर रुचि रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network