निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि घोषणा के उपरांत पंचायत चुनाव की क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ी

24सितम्बर को पहले चरण में कुल,68880,मतदाता करेंगे प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला

प्रखंड में कुल मतदाता की संख्या : कुल मतदाता की संख्या : 68880, पुरुषों की संख्या :36202
महिलाओं की संख्या : 32676 टांस जेंडर की संख्या : 02

मतदान केंद्र की संख्या : 129, सहायक मतदाता केंद्र की संख्या : 03, कुल मतदान केंद्र की संख्या : 132 अति संवेदनशील मतदान भवन केंद्र : 28

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 अगस्त 2021 : दावथ : राज्य के निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रथम चरण में आगामी,24सितम्बर को ही चुनाव की घोषणा के उपरांत प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चहलकदमी तेज हो गई है, एक ओर जहां क्षेत्र में संभावित उम्मीदवार अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने के लिए लोगो से मिलना ,संपर्क अभियान में तेजी लाने का कार्य शुरू कर दिये हैं तो वही प्रशासन भी आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ साथ चुनाव सम्भन्धी सभी तैयारियां लगभग पूरी करने में लग गई है, सभी चुनावी कर्मी भी चुनावी की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देने में लग गये है, वहीँ प्रखंड में प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्रों से अपने पोस्टल बैनर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है,जिससे आदर्श आचार संहिता का पालन हो, वही प्रखंड प्रशासन भी वैसे लोगो के पोस्टर बैनर पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं जो निर्धारित समय तक अपने पोस्टर बैनर नहीं हटाये,है उन पर कड़ी कारवाई का निर्देश दिया गया है। साथ ही प्रखंड कार्यालय अपनी तैयारी को लेकर दावथ प्रखंड में कुल,सत्रह कोषांगों की गठन किया है जिसमे मुख्य रूप से सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग, सहित अन्य करीब सत्रह कोषांग की गठन कर ली गई है,वही कुल इग्यारह, सेक्टर की भी नियुक्त किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network