विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति पर समीक्षा कर कई दिशा निर्देश जारी

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 अक्टूबर 2021 : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी विभागों की उपलब्धि एवं कार्य प्रगति पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सर्वप्रथम राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान अंचलों में अवस्थित डाटा सेंटर के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आदेशित करते हुए डीएम ने निर्वाचन, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण शाखा की भी गहन समीक्षा की तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सभी प्रखंड स्तरीय बीएलओ की बैठक की मॉनिटरिंग करने एवं गरुड़ ऐप के माध्यम से मतदान केंद्रों की तस्वीर व अक्षांशीय-देशान्तरीय भौतिक स्थिति को अपलोड करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने विधि शाखा में लंबित 271 सी डब्ल्यू जे सी तथा 26 एम जे सी के मामलों को एक सप्ताह के अंदर निपटाने का निर्देश विधि शाखा के उप समाहर्ता को दिया। वहीं पशुपालन विभाग की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने पशु वैक्सीनेशन के निर्धारित चार लाख लक्ष्य को हासिल करने में काफी पीछे रहने तथा आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन के 31000 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 3961 का आंकड़ा प्राप्त करने पर जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। समीक्षा बैठक के दौरान 15 नवंबर से प्रारंभ होने वाले धान अधिप्राप्ति कार्य को देखते हुए उन्होंने स्टेकहोल्डर्स, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रबंधक एसएफसी, किसान एवं राइस मिलर्स को आपसी समन्वय स्थापित कर सफलतापूर्वक कार्य संपादित करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच हेतु जिला स्तरीय टीम गठित कर प्रत्येक प्रखंड की जांच की जाएगी तथा कृषि क्षेत्र में सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों को देने एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार सहित सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए सभी कृषि समन्वयकों व कृषि सलाहकारों की बैठक आगामी बुधवार को डीआरडीए भवन में आयोजित होगी। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी के साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त बाल संरक्षण इकाई, महिला हेल्पलाइन, श्रम विभाग, आपूर्ति शाखा की भी समीक्षा की गई तथा आपदा शाखा की समीक्षा के क्रम में यह बताया गया कि 175 लोगों को कोविड-19 से मृत्यु के पश्चात मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाने वाली सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है। कुल 247 मृतकों के निकटतम आश्रितों के लिए राशि का आवंटन प्राप्त है। जिनमे 175 को अनुग्रह राशि दी जा चुकी है तथा 33 के त्रुटि सुधार हेतु फिर से अंचलों को भेजा गया है। वहीं 16 आवेदनों को सत्यापन हेतु सिविल सर्जन कार्यालय भेजा गया है। बैठक के अंत में डीएम ने पंचायत आम निर्वाचन का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित करते हुए विभागीय रूटीन कार्य पर भी सम्यक रुप से ध्यान देने के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया। मौके पर विकास आयुक्त शेखर आनंद, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुमताज, वरीय उपसमाहर्ता अनु कुमारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network