रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 अगस्त 2021 : सासाराम। समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम धर्मेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में शांति पूर्ण चुनाव कराने पर चर्चा की। साथ ही कई निर्देष भी अधिकारियों को दी गयी। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर गड़बड़ी करने वाले असमाजिक तत्वो को चिन्हित करने का निर्देष प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष को दी गयी है। उन्होने कहा कि चुनाव को देखते हुए बोर्डर पर चेक पोस्ट बनाया जाएगा। आने जाने वाले लोगो को गहन तलासी ली जाएगी। उन्होने कहा कि संवेदनषील मतदान केंद्रों का सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी थानाध्यक्ष जांच कर उपलब्ध कराएंगे। उन्होने कहा कि मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन के साथ साथ सभी बिन्दुओं पर गहन जांच कर प्रतिवेदन देना होगा। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि चुनाव को देखते हुए गड़बड़ी करने वाले लोगो पर 107 की कार्रवाई तत्काल की जाएगी। उन्होने कहा कि अपराधी पर सीसीए की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए थानाध्यक्ष को कड़ा निर्देष दिया गया है। उन्होने कहा कि प्रत्येक दिन वाहन जांच करना अनिवार्य होगा। चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई करनी होगी। बैठक में डीडीसी सुरेन्द्र प्रसाद, अपर समाहर्ता सह लोक निवारण पदाधिकारी अनिल पांडे, सदर एसडीओ मनोज कुमार, एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह, डेहरी डीएसपी विनोद कुमार रावत के अलावा तीनों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावे कई अधिकारी बैठक मे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network