आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 जनवरी 2022 : नोखा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर नोखा प्रखंड में वार्ड क्रियान्वयन समिति का पुनर्गठन अगले आदेश तक टल गया है। बीडीओ और बीपीआरओ द्वारा किसी भी बैठक व ग्रामसभा के आयोजन पर रोक लगा दिया गया है। बीडीओ रामजी पासवान,बीपीआरओ अमर पासवान ने गृह विभाग एवं सरकार के दिए गए दिशा-निर्देश को उल्लेखित करते हुए कहा है कि पंचायत के किसी भी वार्ड में क्रियान्वयन समिति एवं वार्ड सचिव का चुनाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत राज विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 15 जनवरी तक सभी वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति एवं वार्ड सचिव का चुनाव कर समिति का पुनर्गठन करना था, जिसे अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। इसके साथ ही पंचायतों में होने वाले ग्राम सभाओं व किसी तरह की बैठक भी नहीं की जाएगी। इससे संबंधित कार्यालय से पत्र भी निर्गत कर सभी को सूचित कर दिया गया है।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network