रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 नवम्बर 2021 : सासाराम : निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं विशेषकर पात्र, युवा महिलाओं का निर्वाचक सूची में पंजीकरण हेतु एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन, रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के रोहतास महिला कॉलेज में आयोजित किया गया जिसमें उप विकास आयुक्त रोहतास- सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 211 नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्री शेखर आनंद, भा.प्र.से. के साथ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 208 सासाराम श्री मनोज कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सासाराम श्री रंजय कुमार तथा रोहतास महिला कॉलेज के प्राचार्य, डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह, कॉलेज के अन्य प्रोफेसर गण, रोहतास महिला कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण काल में सभी पात्र युवाओं को जिन्होंने 1.1. 2004 अथवा उसके पूर्व जन्म लिया हो, उनका निर्वाचक सूची में पंजीकरण हेतु प्रपत्र 6 भरते हुए निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने का आह्वान किया गया ।उक्त अवसर पर स्थानीय बीएलओ द्वारा कॉलेज में ही कैंप लगाकर सभी पात्र युवाओं का नाम पंजीकृत करने का कार्य किया गया।

उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि निर्वाचक सूची में नाम जुड़वाने के पश्चात ही युवा मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इस प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा बन सकते हैं और अच्छी सरकार चुनने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इससे ना केवल जिले और राज्य बल्कि देश के विकास को एक नई दिशा मिलेगी ।

उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा वोट का महत्व बताते हुए यह कहा गया कि अपने उद्देश्यों को पूरा करने में, व्यवस्थाओं को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने में , एक सशक्त और जागरूक लोकतंत्र के निर्माण में मताधिकार का बहुत अहम रोल होता है। अतः सभी पात्र लोगों को अपना पंजीकरण निर्वाचक सूची में अवश्य कराना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network