रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 मई 2021 : नोखा । नगर परिषद नोखा में कोरोना काल में शहर की बेहतर सफाई करने में नगर परिषद नोखा की कमजोर व्यवस्था आड़े आ रहा है। पिछले दो महीने से अधिक समय से कचरा प्रबंधन के नाम पर खानापूरी हो रही है। खासकर डोर टू डोर कचरा उठाव का दावा पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। ऐसे में लोगों के घरों में कचरा सड़ने लगा है। मजबूरन लोग सड़क किनारे सड़े-गले कचरे को फेंक रहे हैं। वार्ड नं07के मोहल्लेवासियों का कहना है कि महीनों में एक दिन भी कचरा संग्रहण करने नगर परिषद की गाड़ी नहीं आती है। नगर परिषद के आंकड़ों के मुताबिक 15 वार्ड में 14380 घर चिह्नित हैं जहां से डोर टू डोर कचरा संग्रह करना है। इसमें से 10195 घरों में सूखा और गीला कचरा के लिए डस्टबीन भी दी गई है। कचरा उठाव के बदले इन घरों से 30 रुपये हर महीने शुल्क भी वसूला जाता है। डोर टू डोर कचरा संग्रह के लिए 2 छोटे वाहन और करीब 75 कर्मचारी लगाए गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network