रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 24 अगस्त 2021 : सासाराम। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव 2021 के लिए तारीखों का ऐलान मंगलवार की शाम कर दिया गया। जिसके साथ हीं बिहार में आचार संहिता लागू हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने कुल 11 चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है। जहां 24 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक पंचायत चुनाव कराया जायेगा। 24 सितंबर को पहला, 29 सितंबर को दूसरा, 8 अक्टूबर को तीसरा, 20 अक्टूबर को चौथा, 24 अक्टूबर को पांचवा, 3 नवंबर को छठा, 15 नवंबर सातवां, 24 नवंबर को आठवां, 29 नवंबर को नौवां, 8 दिसंबर को दसवां और 12 दिसंबर को आखिरी व 11वें चरण की वोटिंग होगी।

पहले चरण में बिहार के 10 जिलों के कुल 12 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे। इसी तरह 29 सितंबर को दूसरा चरण में 34 जिला के 48 प्रखंडों में, 8 अक्टूबर को तीसरा चरण में 35 जिला के 50 प्रखंड में, 20 अक्टूबर को चौथा चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंड, 24 अक्टूबर को पांचवा चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड, 3 नवंबर को छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड, 15 नवंबर को सातवां चरण में 15 जिलों के 11 प्रखंड, 24 नवंबर को आठवां चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड, 29 नवंबर को नौवां चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडा, 8 दिसंबर को दसवें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 12 दिसंबर को आखिरी व 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों वोटिंग होगी। जानकारी के मुताबिक इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। वहीं वार्ड सदस्‍य के लिए 1 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्‍य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।

वही पंचायत चुनाव के संदर्भ में उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि पहले चरण में जिले के दावथ एवं संझौली प्रखंड, दूसरे चरण में रोहतास एवं नौहट्टा प्रखंड, तीसरे चरण में काराकाट प्रखंड, चौथे चरण में सासाराम एवं तिलौथू प्रखंड, पांचवें चरण में बिक्रमगंज एवं अकोढ़ी गोला प्रखंड, छठे चरण में नोखा एवं नासरीगंज प्रखंड, सातवें चरण में शिवसागर एवं चेनारी प्रखंड, आठवें चरण में कोचस एवं डिहरी प्रखंड, नवें चरण में दिनारा एवं सूर्यपुरा प्रखंड तथा दसवें चरण में करगहर एवं राजपुर प्रखंड के लिए वोटिंग होगी। जिसके लिए जिले में कुल 3109 मतदान केंद्र तथा 85 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network