रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : एक वोट से देश की तस्वीर बदल सकती है. आम आदमी का एक वोट सरकारें बदल देती है. इसलिए हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है. उक्त बातें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिलाधिकारी  धर्मेंद्र कुमार ने  कहीं. इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद डीएम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबका एक वोट पल भर में एक अच्छा व बूरे प्रतिनिधि भी चुन सकता है. इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सके|

राष्ट्र के प्रति कर्तव्य को  दिलाता याद-

कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सभी नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है. प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और ऐसी सरकारें चुननी चाहिए जो कि साप्रदायिकता व जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचें. जिस दिन देश का युवा जाग जाएगा उस दिन देश से जातिवाद, ऊँच-नीच, साम्प्रदायिक भेदभाव खत्म हो जाएगा|

निर्भीक होकर मतदान करने का लिया शपथ-

कार्यक्रम में भाग लिए स्वीप आइकॉन सह राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी पंकज रजक ने मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया. इसके बाद उन्होंने अधिकारी, कर्मचारी आदि लोगों को  साम्प्रदायिक,जातीय आधार से ऊपर उठकर एक साफ-सुथरी छवि के व्यक्ति के लिए अपने मत का प्रयोग करने का शपथ दिलवायी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network