रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव व मुख्य सचिव ने मंगलवार को जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से ‘पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण’ विषय पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में परिचर्चा की. इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने ‘पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षापात में कमी हो रही है. कभी सूखे की स्थिति तो कभी बाढ़ की स्थिति बन रही है. आपदा प्रभावित लोगों को तो हमलोग मदद कर ही रहे हैं. लेकिन इन सभी चीजों से मुक्ति पाने के लिए जल-जीवन-हरियाली अभियान की महत्ता को समझना होगा. आने वाली पीढ़ी के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा. विकास के काम तो किए ही जा रहे हैं, किए जाते भी रहेंगे. लेकिन क्लाइमेट चेंज पर हर पल काम करते रहना होगा. साथ ही जिला में जल जीवन हरियाली मिशन के तहत संचालित हो रही कार्य, जल संरक्षण संरचना, आहर, पईन का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुओं, चापाकल, नलकूपों, कुओं और चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों, नालों, पहाड़ी क्षेत्रों में चेक डैम और जल संचयन की अन्य संरचनाओं का निर्माण, नये जलस्रोतों का सृजन, जैविक खेती, टपकन सिंचाई, सरकारी इमारतों में छत वर्षाजल संचयन, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण आदि विषयों पर परिचर्चा किया. इसके अलावा कहा कि जल जीवन हरियाली होगी, तभी खुशहाली होगी. इसके लिए सरकार कटिबद्ध है. इसे देखते हुए सरकारं द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान की शुरूआत की गयी. जो वर्तमान समय में यह अभियान सरकार के प्राथमिकता में से एक है. इस अभियान के तहत अधिक से अधिक क्षेत्रों में जल जीवन हरियाली व खुशहाली हो, इसके लिए सरकार अग्रेतर प्रयास कर रही है इस अवसर में वेबकास्टिंग में डीएम जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network