रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 01 अगस्त 2021 : सासाराम। सावन महीने में बीते 2 दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने जहां किसानों को खुशी दी वहीं नगर निगम के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा कर दी। रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें, गलियां, कार्यालय परिसर आदि लबालब भर गए। लोग टखने भर पानी में इधर-उधर जाने को मजबूर दिखे। शहर का मुख्य बाजार कहे जाने वाले धर्मशाला रोड व चौखंडी पथ में तो जलजमाव का विकराल रूप देखने को मिला। बारिश व नाले का पानी कई दुकानों के अंदर तक प्रवेश कर गया जिससे दुकानदार एवं ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गांधी नीम, चौक बाजार, नवरतन बाजार, गोला रोड, बौलिया रोड, गौरक्षणी, शेरगंज सहित शहर के लगभग सभी इलाकों में कमोबेश यही मंजर देखने को मिला। कीचड व गंदे नाले के पानी में लोगों का चलना दुश्वार हो गया। इस दौरान राहगीरों को सड़क पर पड़े गड्ढों एवं खुले नालों का भी डर सताता रहा। हालांकि रविवार को नगर निगम ने शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए पूरी तत्परता से काम किया। सुबह से हीं नगर निगम के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शहर के सभी मुख्य नालों की जेसीबी मशीन से सफाई कराई गई तथा जगह जगह रास्तों एवं मुख्य नालों को काटकर इलाके को जलजमाव से मुक्त किया गया। इस दौरान पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप नगर निगम के पदाधिकारियों ने नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया तथा नालों को खोल कर सफाई कराई। जिससे कई इलाकों में हुए जलजमाव से काफी हद तक निजात मिली। मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता सहित कई कर्मचारी एवं सफाई कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network