बिक्रमगंज । विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज के अंतर्गत विद्युत बिल बकाया रखना अब महंगा पड़ सकता है । साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अब जमानत राशि से ज्यादा विद्युत बिल बकाया होने पर विद्युत विच्छेद करने का निर्णय लिया है । कंपनी अधिकारियों के अनुसार उपभोक्ताओं को प्रेषित किए जाने वाले बिजली बिल पर यह सूचना पहले से ही अंकित रहती है । सहायक विद्युत अभियंता संतन कुमार कौशल ने बताया कि जमानत राशि से अधिक बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है । उपभोक्ताओ को अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिए बकाया बिजली बिल भुगतान करना होगा। विद्युत विच्छेदन के बाद उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा कराने के साथ-साथ अब नए नियम के तहत रिकनेक्शन चार्ज जमा करना होगा । इसके बाद ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network